Bal Naren Trailer: PM मोदी के खास अभियान को पूरा करने निकला चाय बेचने वाला ये छोटा बच्चा, क्या कोरोना से बचा पाएगा अपना गांव ?

Bal Naren Trailer: PM मोदी के खास अभियान को पूरा करने निकला चाय बेचने वाला ये छोटा बच्चा, क्या कोरोना से बचा पाएगा अपना गांव ?

बॉलीवुड (Bollywood) की चर्चित फिल्म बाल नरेन (Bal Naren) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है. फिल्म बाल नरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है, जिसमें यज्ञ भसीन (Yagya Bhasin), रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal), बिदिता बाग (Bidita Bagh), विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh), और गोविंद नामदेव (Govind Namdev) सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया है. अब बाल नरेन का ट्रेलर सोशल मीडिया (Social Midea) पर तेजी वायरल हो रहा है.

आपको बात दे कि, ट्रेलर में फिल्म की कहानी कोरोना (Corona) महामारी के वक्त के समय की दिखाई गई है. जिसमे दिखया गया हैं की इस महामारी की वजह से एक छोटा सा गांव काफी डर में हैं. गांव के लोग काफी सहमे हुए हैं. और गांव में साफ-सफाई के खास निर्देश दिए जाते हैं. अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए बाल नरेन यानी बाल कलाकार यज्ञ भसीन पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्पो को पूरा करता है. इस दौरान बाल नरेन का अनेको मुश्किलों और उतार-चढ़ाव से भी गुजरना पड़ता है.

सोशल मीडिया पर फिल्म बाल नरेन का यह ट्रेलर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शक ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाए भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि, फिल्म बाल नरेन सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के डायरेक्टर पवन नागपाल (Director Pawan Nagpal) है. जबकि फिल्म बाल नरेन के निर्माता दीपक मुकुट (Manufacturer Deepak Mukut) हैं. जो मुल्क और अन्य कई प्रशंसित फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.



मोहम्मद अनवार खान